राजनांदगांव

झेरिया यादव समाज को मिलेगी 20 डिसमिल जमीन
29-May-2023 11:54 AM
झेरिया यादव समाज को मिलेगी 20 डिसमिल जमीन

भवन के लिए सीएम से मदद का भी नवाज ने दिया आश्वासन

राजनांदगांव, 29 मई। झेरिया यादव समाज को उनके भवन के लिए जल्द ही राजगामी से 20 डिसमिल जमीन का आबंटन किया जाएगा। इसका ऐलान छुरिया में आयोजित छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के शपथ ग्राहक कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए समाज के साथ मिलकर राशि की भी मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की जाएगी।

दरअसल रविवार को नगर पंचायत छुरिया में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सम्मिलित हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने सभा को संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार सभी समाजों के विकास के लिए काम कर रही है। हर समाज को भवन और जमीन देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने झेरिया यादव समाज को भी जमीन देने का ऐलान किया। इस आयोजन में उनके साथ विवेक वासनिक, यादव समाज के अध्यक्ष ज्योतिषराम यादव, गोवर्धन देशमुख, रमेश खंडेलवाल, चुम्मन साहू, तरुण सिन्हा, हेमंत यादव, उर्मिला साहू, मदन नेताम, कलीराम, सुनील लारोकर, यादव समाज के पुनाराम यादव, सुंदर यादव, कमल यादव, विष्णु यादव, यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता यादव, श्रीमती शैलेंद्र यादव, श्रीमती गौरी यादव, एल्डरमैन शकील कुरैशी एवं यादव समाज के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकगण व अधिक संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए।

लगातार की जा रही थी मांग
बताया गया कि झेरिया यादव समाज द्वारा बीते कई वर्षों से सामाजिक भवन के लिए जमीन की मांग की जा रही थी। समाज के लोगों ने सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज से भी यह मांग की थी। जिसके बाद रविवार को छुरिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 20 डिसमिल जमीन देने का ऐलान किया है। जमीन मिलने के बाद सीएम से भवन निर्माण के लिए भी राशि की मांग करने समाज के साथ नवाज रायपुर जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news