राजनांदगांव

जगन्नाथपुरी गए परिवार के सूने मकान में घुसे चोर से मिले 29 लाख के जेवर
29-May-2023 12:50 PM
जगन्नाथपुरी गए परिवार के सूने मकान में घुसे चोर से मिले 29 लाख के जेवर

शहर के बीच बस्ती कलारपारा में हुई सेंधमारी की घटना से पुलिस पर सवाल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
शहर के मध्य स्थित कलारपारा के एक सूने मकान में सेंधमारी करने वाले चोर के पास से पुलिस ने 29 लाख रुपए के जेवरात जब्त किए हैं। 22 मई से परिवार के सदस्य जगन्नाथपुरी  दर्शन के लिए गए थे। 24-25 मई की दरम्यानी रात घुसे चोर ने घर में लाखों रुपए के सामान को पार कर दिया। पुलिस महज 6 घंटे के भीतर चोर के गिरेबान तक पहुंच गई। हालांकि बीच बस्ती में हुए इस चोरी की घटना से पुलिस के सुस्त रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जयस्तंभ चौक स्थित कलारपारा के रहने वाले प्रभुदयाल सिन्हा परिवार को लेकर जगन्नाथपुरी यात्रा में गए थे। जब परिवार वापस लौटा तो मेनगेट का ताला टूटा मिला। अंदर झांकने पर सामान बिखरे नजर आए। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। आसपास के लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैमरे के जद में आ गई। 24-25 की दरम्यानी रात को एक अकेले चोर राजेन्द्र राजपूत ने घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर राजेन्द्र राजपूत को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। शुरूआत में वह वारदात से खुद को अलग रखते चोरी नहीं करने का दावा करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी चोर को ब्राम्हणपारा से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जेवरात को शहर के एक हिस्से में स्थित नाली में छिपाकर रखा। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जेवरात के खाली डिब्बे हाथ लगे। आरोपी ने जेवरात को नाली में बह जाने की बात कही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद चोर के घर के अनाज के डिब्बे में जेवर मिले।

पत्रकारवार्ता में एएसपी लखन पटले और कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि आरोपी ने वरदात को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया। आरोपी के बताये अनुसार प्रार्थी के सूने मकान का दरवाजे में लगे कुंडी ताला को लोहे के राड से तोड़कर लोहे के आलमारी के लाकर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं बिस्किट को चोरी कर एक्टिवा वाहन में ले जाकर घर में चावल के डिब्बे में चांवल के अंदर छुपाकर रखना। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और एक्टिवा वाहन को बरामद किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news