धमतरी

मण्डी अध्यक्ष ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
29-May-2023 2:49 PM
मण्डी अध्यक्ष ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 मई।
प्रदेश में जब तक भूपेश कका के राज रही तब तक आप मन ल विकास कार्य बर चिंता करेके कोन्हों जरुरत नई हे, हमर मन के राहत ले कोनों काम बर कोई दुसर कर जाय के जरुरत नई परे, उक्त बातें मण्डी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने ग्राम चर्रा में 20.80 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कही।

कुरुद के पड़ोसी  ग्राम पंचायत चर्रा में शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने पारधी पारा और बजरंग चौक चर्रा में 9.80 लाख की सीसी रोड निर्माण और साहू समाज भवन प्रांगण बस्ती पारा में 11 लाख से शेड निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा प्रदेश सरकार संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। 

इस अवसर पर  मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, सरपंच,चन्द्रिका ध्रुव, रामेश्वर साहू, बिसौहा साहू मुकेश साहू, भानुप्रतापपुर बैस, मधु दीवान, विश्वनाथ साहू, जगमोहन साहू, ईशु साहू, चोवाराम , चुन्नू यादव, भागवत, अशोक यादव, लच्छू बैस, अमोली ध्रुव, गोपी साहू, झुम्मन दीवान, कामराय साहू, भागीरथी साहू, नरसिंह दीवान, नरपत साहू, हरिशंकर साहू, हरिराम बैस, कली साहू, देवानंद साहू, चित्ररेखा साहू, ईश्वरी यादव, चम्पा ध्रुव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news