राजनांदगांव

प्रो-एशियन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजयी उद्भव का सम्मान
29-May-2023 2:56 PM
प्रो-एशियन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजयी उद्भव का सम्मान

बेंगलुरु में जीते होनहार खिलाड़ी का शहर के हर वर्ग ने बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
बैंगलोर में आयोजित प्रो-एशियन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी उद्भव शर्मा ने शानदार खेल कौशल के बदौलत स्वर्ण पदक हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर राजनांदगांव शहर के अलग-अलग वर्गों ने हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

संस्कारधानी राजनांदगांव के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित प्रमुखों ने उद्भव की काबिलियत की जमकर सराहना की। पिछले दिनों बैंगलोर में हुए इस प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग (ब्लू पीसी) चैम्पियनशिप में उद्भव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उद्भव स्थानीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा के सुपुत्र हैं। उनके पुत्र का पावर लिफ्टिंग के प्रति बचपन से ही रूझान रहा है।

इधर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में मिली कामयाबी के बाद शहर के अलग-अलग खेल संस्थाओं और सामाजिक प्रमुखों की ओर से उद्भव का एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। सादे समारोह में उद्भव को मिली सफलता से सभी के चेहरे में खुशियां नजर आई। बेटे के अभुतपूर्व उपलब्धि से परिजन गदगद हैं। माता-पिता को लगातार न सिर्फ राजनंादगांव, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से शुभकामनाएं मिली है। शहर के राजनीतिक-गैर राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उद्भव को शुभकामनाएं दी। जिसमें महापौर हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, दुर्गेश शुक्ला, आशीष पांडे, सिल्लू ग्रोवर, सुरेन्द्र दास वैष्णव, निलेश श्रीवास्तव, राकेश जोशी समेत अन्य शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news