धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तर्ज पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की पहल पर सेक्टर स्तरीय मेल मिलाप कार्यक्रम का शुभारंभ 26 मई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के गट्टासिल्ली जोन के नेगीनाला सेक्टर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सिहावा विधायक ने उपस्थित आमजनों की समस्याओं से अवगत हुई और विभागवार अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.ध्रुव ने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया और अधिक अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की और केन्द्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में आम जनमानस को अवगत कराया।
ग्रामवासियों द्वारा गांव में रंगमंच, सामुदायिक भवन, बोर खनन एवं गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को रखा। जिस पर विधायक महोदया द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त मांगों को रखकर पूर्ण कराने की बात कही एवं युवा संघर्ष समिति द्वारा सहायता राशि की मांग की गई जिस पर उन्हें 10000 रू की आर्थिक स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवा परिषद के नौजवान साथियों को विधायक द्वारा 50 वेशभूषा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण साहू, आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, जोन अध्यक्ष शिव कुमार परिहार, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, मीना बंजारे, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सविता सोन,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेन्द्र सिंह ठाकुर,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमलेश मिश्रा, जनपद सदस्य कीर्ति मरकाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अनवर सिद्धकी द्वारा किया गया।