गरियाबंद

साहू समाज के वैवाहिक व्हाट्सप्प ग्रुप में विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
29-May-2023 3:44 PM
साहू समाज के वैवाहिक व्हाट्सप्प ग्रुप में विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राजिम, 29 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समुदाय का सबसे बड़ा और संगठित समाज साहू समाज है। ऐसे में साहू समाज को आदर्शो और कार्यप्रणालियों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों पहले एक गैर सामाजिक व्यक्ति द्वारा साहू समाज के ऑफिसियल वैवाहिक व्हाट्सप्प ग्रुप में जुडक़र समाज के लड़कियों का मोबाइल नंबर निकालकर उनसे बातचीत करते रहे। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा उक्त व्यक्ति को कॉल कर ग्रुप से बाहर होने को कहाँ गया। जिस पर उक्त व्यक्ति नें साहू समाज के लिए विवादित टीका टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम लोग साहू हो तो ज्यादा होशियार बनते हो क्या? तुम लोग हमसे नींच जात के हो, ठीक है।  इस प्रकार की जातिगत टीका टिप्पणी निंदनीय है। 

इस विवादित टिप्पणी को लेकर समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी रायपुर संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू व अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रायपुर के सिविल लाईन थाना में एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है। ताकि भविष्य में अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा समाज के लिए इस प्रकार का विवादित और अभद्रतापूर्ण टीका टिप्पणी न किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारीगण, रायपुर संभाग पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news