दुर्ग

मोर मकान मोर चिन्हारी, किस्त की राशि जमा करने हितग्राही ढिलाई बरत रहे
29-May-2023 3:51 PM
मोर मकान मोर चिन्हारी, किस्त की राशि जमा करने हितग्राही ढिलाई बरत रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 मई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आवास आबंटन की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है।  इसी कड़ी में मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास आबंटन भी किया गया है। लेकिन किस्त की राशि जमा करने में हितग्राही ढिलाई बरत रहे हैं। ऐसे लोगों को जिन्हें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास प्राप्त हो गया है वह अपने बाकी बकाया किस्तों को शीघ्र ही भिलाई निगम में जमा कर दें।

इसी प्रकार मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत ऐसे व्यक्ति जिन्होंने निगम में आवेदन कर दिया है और वह पात्रता की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं उन्हें आवास आबंटन के लिए तथा लॉटरी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 10फीसदी की राशि निगम में शीघ्र ही जमा करनी होगी।

निगम ऐसे हितग्राहियों से अपील करता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र ही अपनी आवास से संबंधित राशि निगम में जमा करें और असुविधा से बचें।

गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास की पहल से आवास आबंटन की प्रक्रिया में अविलंब कार्रवाई की जा रही है तथा प्रतीक्षारत एवं इच्छुक पात्र लोगों को आवास प्रदाय किया जा रहा है। अब तक आवास आबंटन की बात करें तो मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत कुल 513 आवास हितग्राहियों को आवंटित किए जा चुके हैं तथा मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत हितग्राहियों को कुल 620 आवास आवंटित किए जा चुके हैं। समय-समय पर लॉटरी निकाल कर हितग्राहियों को आवास आवंटित किया गया है। मोर मकान मोर चिन्हारी की बात करें तो 9 फरवरी 2018 में 101 हितग्राहियों को, 28 मार्च 2018 में 42 हितग्राहियों को, 8 जनवरी 2019 में 37 हितग्राहियों को, 25 फरवरी 2020 में 16 हितग्राहियों को, 8 फरवरी 2023 में 307 हितग्राहियों को तथा 24 मई 2024 को 10 पात्र हितग्राहियों को इस प्रकार कुल 513 को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया है।

इसी तरह मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत लोगों को 17 मार्च 2023 में 432 हितग्राहियों को, 5 अप्रैल 2023 में 11 हितग्राहियों को तथा 24 मई 2023 में 177 पात्र हितग्राहियों को इस प्रकार कुल 620 लोगों को आवास आबंटन किया गया है। योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास आबंटन होने के बाद आसान किस्तों में आवास की राशि जमा करनी होती है, परंतु जिन्होंने अब तक किस्तों की राशि जमा नहीं की है वह शीघ्र ही आवास की राशि निगम में जमा कर दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news