दुर्ग

प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करने की मिल रही है अच्छी सुविधा
29-May-2023 4:08 PM
प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करने की मिल रही है अच्छी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 मई। भिलाई मेयर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर लगातार प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अच्छी सुविधा भिलाई निगम के द्वारा दी जा रही है। अब इस प्रक्रिया में ऑनलाइन टैक्स भी जुड़ गया है।

यूपीआई पेमेंट की सुविधा पहले से ही करदाताओं को मिल रही है। लेकिन जो करदाता शहर से बाहर रहते हैं या कई अन्य दूरस्थ स्थानों पर रह रहे हैं उन्हें अब निगम कार्यालय आकर टैक्स जमा करने की आवश्यकता नहीं है। करदाताओं को कार्यालय आकर भी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। करदाता घर बैठे ही टैक्स जमा करने की आसान प्रक्रिया को अपनाकर अपना संपत्तिकर का भुगतान भिलाई निगम को कर सकते हैं।

मैसर्स श्री पब्लिकेशंस एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के सौरभ एवं अमित बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए वेब ब्राउजर द्धह्लह्लश्चह्य://ष्द्धद्धड्डह्लह्लद्बह्यद्धद्दड्डह्म्द्धद्वह्वठ्ठद्बष्द्बश्चड्डद्य.ष्शद्व का उपयोग करना होगा। पे प्रॉपर्टी पर क्लिक करना होगा इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्स के ऑप्शन मिलेंगे जैसे वाटर टैक्स, यूजर चार्ज एवं संपत्तिकर। आगे की प्रक्रिया अपनाते हुए सर्च प्रॉपर्टी के जरिए प्रॉपर्टी डीटेल्स देखा जा सकता है। जानकारी लेने के बाद पे प्रॉपर्टी पर क्लिक करेंगे और अपना बैंक डिटेल का विवरण डालकर संपत्तिकर जमा कर पाएंगे।

जैसे ही टैक्स जमा होगा वैसे ही इसकी रसीद भी करदाता को ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। करदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भिलाई निगम के द्वारा जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के जरिए टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए भी इस नंबर की सहायता ली जा सकती है। टैक्स जमा करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9153986192 तथा 9153986196 पर समय सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news