दुर्ग

मन की बात :101 वां संस्करण को बूथ स्तर पर सुना गया
29-May-2023 4:13 PM
मन की बात :101 वां संस्करण को बूथ स्तर पर सुना गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रति माह के अंतिम रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के 101 वें संस्करण को दुर्ग जिले में बूथ स्तर  पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के निर्देशानुसार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सुना। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात बूथ पर उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ समिति की बैठक की गई एवं आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा उदबोधित मन की बात कार्यक्रम के 101 संस्करण को रविवार को नगर पंचायत पाटन के वार्ड नम्बर 3 बूथ क्रमांक 134 अंतर्गत आर्यावर्त स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। 

मन की बात कार्यक्रम के पश्चात बूथ स्तरीय बैठक में संगठनात्मक चर्चा हुई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में उल्लेखित विषयों के बारे में विमर्श किया गया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी के महत्व को समझाया है, जिसमें बिन पानी सब सून की बरसों पुरानी लोकोक्ति को दोहराया है। वास्तव में बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने जल संरक्षण से जुड़े स्टार्टअप्स के बारे में भी मन की बात में चर्चा करके लोगों में पानी बचाने के प्रति जागरण लाने का प्रयास किया है।

जितेंद्र वर्मा ने कहा कि देश के एक कोने की संस्कृति को देश के दूसरे कोने से जोडऩे के लिए काशी-तमिल संगमम, सौराष्ट्र-तमिल संगमम और कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी-तेलुगू संगमम के बाद इसी की तर्ज पर युवा संगम के आयोजन को उन्होंने अच्छी पहल बताया जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के युवाओं को अलग-अलग राज्यों के दौरे पर भेज कर वहां की परंपराओं संस्कृति सभ्यता और विकास को देख कर देश की विविधताओं और विशेषताओं को समझने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज नए संसद भवन के लोकार्पण और मन की बात से सभी देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के युवाओं पर बारे में कहा कि यहां के युवाओं ने पानी बचाने के लिए अभियान की शुरुआत की है यह घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं।

जिला महामंत्री ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधानसभा के वार्ड नंबर 23 दीपक नगर बूथ क्रमांक 54 में श्रवण किया जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने जिला भाजपा कार्यालय मे श्रवण किया इस अवसर पर संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि भारत की शक्ति इसकी  विविधता में हैं हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है इसी को देखते हुए एजुकेशन मिनिस्ट्री ने युवा संगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है।

मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी संतोष सोनी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उदबोधित मन की बात के 101 वें संस्करण में उन्होंने कृषि ,पानी, युवा, स्टार्टअप से अवगत कराया है। जलकुंभी से कागज बनाने का काम अद्वितीय है।

 मन की बात की कार्यक्रम को विभिन्न बूथ पर श्रवण करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, अमिता बंजारे, रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा  जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह-कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने श्रवण किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news