धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मई। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश पूरे विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय देश बन रहा है, मोदी जी की मन की बात के 101 वें संस्करण में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी बठेना वार्ड में हेमलता रोहित साहू के घर पर सुने, जहां पर पार्षद श्यामलाल नेताम, बुथ अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रवण किए।
मोदीजी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश को आगे बढ़ाने के लिए कहां की भारत देश में अनेक नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं, जिससे हमारे आने वाले भविष्य को संपूर्ण जानकारी मिल सके, देश में अमृत सरोवर निर्माण, जलकुंभी से कागज बनाने का कार्य जैसे अनेक कार्यों का वर्णन मोदी जी ने किए, विधायक ने मन की बात श्रवण कर कहा कि मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपाई जी के नारों को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया तो वाजपाई जी ने जय जवान जय किसान में जय विज्ञान जोडक़र नया नारा दिया जो हमें विज्ञान के उत्तरोत्तर विकास को दर्शाते हैं।
इन नारों में देश के प्रधानमंत्री ने जय अनुसंधान का नारा जोड़ते हुए जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान का नारा दिए जो भारत देश के विकास का प्रतिबिंब है।
विधायक रंजना साहू ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के दुरगामी सोच का परिणाम है कि आज लाखों बेरोजगारों को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का वर्णन करते हुए युवाओं के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की युवाओं ने पानी की दुरुपयोग को कैसे रोका जाए उसे आम जनता के समक्ष रख रहे हैं, यह अभियान प्रेरणादायक है।
शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश ने स्वर्णिम इतिहास रच रहे हैं। मन की बात के माध्यम से भारत देश को एकता के सूत्र में जोडक़र प्रधानमंत्री जी ने देश की संपूर्ण जानकारी श्रवण करने वालों को मिल रहा है। मोदी जी की मन की बात सुनने रोहित साहू, ललित साहू, पुरुषोत्तम कोसरिया, वेद राम साहू, दिनेश साहू, आशीष साहू, बाबा साहू, माखनलाल, शिवलाल, भानु चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।