धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 मई। इन दिनों अंग्रेजी शराब दुकान में मनपसंद ब्रांड नहीं मिलने से शराब के शौकिन परेशान हैं।
गौरतलब है कि यहां की विदेशी शराब दुकान में महिने को भर से ब्रांडेड शराब नहीं मिल रही है। इस क्षेत्र की जानकारी रखने वालों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारियों पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा है, तभी से देशी-विदेशी शराब की सप्लाई बाधित हुई है।
ज्ञात हो कि रमन सरकार के अंतिम कार्यकाल में भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई थी, वर्तमान की बात करें तो आबकारी विभाग के अफसर, दुकानों के सेल्समैन सुपरवाइजर सभी जांच का सामना कर रहे हैं, इसलिए सप्लाई प्रभावित हो रही है। शौकीन ने बताया कि विदेशी शराब दूकानों में आरएस, आरसी, नंबर-1, आईबी ब्रांड की शराब उपलब्ध है। उसकी जगह लोकल ब्रांड की बेमजा दारु बड़ी मुश्किल से मिल रही है। हैसियतदार लोग कुछ अधिक दाम चुकाकर बार से मंगवाकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं।