राजनांदगांव

हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है - विधायक
29-May-2023 4:25 PM
हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है - विधायक

रेंगाकठेरा में क्लिनिक योजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का शुभारंभ शनिवार को खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने ग्राम रेंगाकठेरा में किया। इस योजना के माध्यम से पैथॉलाजी जांच, नेत्र जांच, जागरूकता के अभाव में होने वाले अकाल मृत्यु को रोकना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, कुपोषण दर कम करना आदि है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है और हम उनकी जरूरतों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। 

साप्ताहिक हाट बाजारों में चिकित्सक, पैरा मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। हाट-बाजार में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, डायरिया, कुपोषण, एनीमिया, सिकलसेल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के साथ ही गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन के अलावा गर्भधारण परीक्षण भी किया जाएगा।

विधायक छन्नी ने कहा कि जानकारी एवं अशिक्षा के कारण अंदरूनी इलाके के ग्रामीण आसपास के बैगा-गुनिया और सिरहा से झाड़-फूूंक के जरिये  अपना इलाज करवाते थे। सही इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो जाती थी। उन दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अब बेहद लाभदायक सिद्ध हो रहा है। 

इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने स्वयं चश्मा वितरण भी किया। कार्यक्रम के दौरान बीएमओ डॉ. ध्रुर्वे, छोटेलाल कटेंगा, सरपंच हुमन चंद्रवंशी, पटेल कुंवर सिंह ठाकुर, माखन साहू, कन्हैया नेताम, जसवन्त साहू, जनपद सदस्य द्वारका सहारे, ललित मंडावी, भैय्याराम कुंजाम, मोहन साहू, सरजू साहू, दुखूराम पैंकरा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news