राजनांदगांव

कलेक्टर ने काउंसिलिंग में बच्चों से की मुलाकात
29-May-2023 4:30 PM
कलेक्टर ने काउंसिलिंग में बच्चों से की मुलाकात

युवाओं को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना के संबंध में दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी सांकरा-सोमनी में जिले के बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आयोजित काउंसिलिंग में बच्चों से मुलाकात की।

कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों से योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्हें युवाओं ने बताया कि उन्हें सही तरह से लाभ मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण की काऊंसिलिंग शिविर में बच्चों को रोजगार युक्त कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने युवाओं को शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना अंतर्गत जुडक़र सफल उद्यमी बनने प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को 3-4 की टीम में जिले के अलग-अलग रीपा सेंटर में उद्योग स्थापित करने कहा। उन्होंने बताया कि रीपा में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। वहां शासन द्वारा लघु उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना देने के साथ ही सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। 
कलेक्टर ने सिलाई, रिटेल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के युवाओं से भी मुलाकात की। कलेक्टर ने अधिकारियों पात्र बच्चों को बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ पहुंचाने हेतु सहायता प्रदान करने एवं लाईवलीहुड कॉलेज में लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु निर्देश दिए। कॉलेज में लगातार बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों की काऊंसिलिंग के बाद प्रशिक्षण बैच तैयार कर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, नायब तहसीलदार आरएन पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कालेज देवेन्द्र कुमार, फेलो एमजीएनएफ उदयन सान्याल सहित बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राही युवा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news