रायपुर
चाउ -चाउ ब्रीड को लेकर निगम में कोई नियम नहीं - बराल
29-May-2023 7:29 PM

रायपुर, 29 मई। सड्डू की वीआईपी सिटी रेसिडेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्री बराल ने बताया कि चाउ - चाउ ब्रीड के कुत्ता जिसे चाईनीज एग्रेसिव ब्रीड बताते हुए नगर निगम के अधिकारी ने पालने की अनुमति नहीं होना बताया गया है, जबकि वास्तव में निगम में इस प्रकार के किसी नियम का उल्लेख नहीं है। न ही घर में पालने की नियमों में कोई मनाही नहीं है। सेसायटी की एक महिला प्रिया शर्मा को कुत्ते के काट लेने की खबर के संबंध में बताया कि उनके पालतू कुत्ते को उनका डाग वाकर कालोनी में ही टहला रहा था। अचानक ही डाग वाकर के हाथ से कुत्ता छूट गया एवं भागते हुए श्रीमती बराल की और जाने लगा। तभी श्रीमती प्रिया ने उसे पकडऩे की कोशिश की जिससे घबराकर अथवा अपने बचाव में कुत्ते ने उनके हाथ पर काट लिया।