रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा ने विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी युक्त पत्रिका का विमोचन सत्यनारायण शर्मा विधायक, राजेश्री डॉ महन्त रामसुन्दर दास,अरुण शुक्ला अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज,रामनारायण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयूपारीण समाज (नागपुर)अजय तिवारी एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यो की उपस्थिति में किया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन कर सरयूपारीण ब्राम्हण सभा ने पालकों को एक मंच उपलब्ध करा अनुकरण पहल की है।
महन्त डॉ रामसुंदर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग ने कहा कि यह डॉ सुरेश शुक्ला के अध्यक्षीय कार्यकाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन कर माता पिता की मदद की।
रामनारायण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयूपारीण ब्राम्हण सभा नागपुर ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सब एक होकर संगठित हो समाज के विकास की रुपरेखा तय करें। अरुण शुक्ला अध्यक्ष कान्यकुब्ज समाज ने बताया कि उनका प्रयास है कि सभी ब्राम्हण एक छत के नीचे आकर काम करें जिससे समाज आगे बढ़े।
सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि उनके मात्र 10 माह के कार्यकाल में लगभग 35 लाख के कार्य हो रहे है और भविष्य में भी होंगे।इस अवसर में वरिष्ठ सदस्यों, प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। भजन गायक लल्लू महराज के गायन के साथ राधा कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोहा।