रायपुर

प्रदेश माहेश्वरी सभा की चौपाल में महेश नवमी की धूम, बढ़ चढक़र बुजुर्गों ने हिस्सा लिया
29-May-2023 7:32 PM
प्रदेश माहेश्वरी सभा की चौपाल में  महेश नवमी  की धूम, बढ़ चढक़र बुजुर्गों ने हिस्सा लिया

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई।  प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित बुजुर्गों की चौपाल मे इस बार महेश नवमी पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । समाज के 100 से भी ज़्यादा बुजुर्ग महिला एवं पुरुष सुबह महेश छात्रावास मे एकत्रित हुए । सबसे पहले भगवान महेश की विशेष पूजा आराधना की गई । प्रदेश सभा के अध्यक्ष सुरेश मुंदडा एवं कोषाध्यक्ष सी.ए मनोज राठी ने सभी का स्वागत किया । पश्चात सभी ने एक दूसरे को महेश नवमी की बधाई दी । वरिष्ठ महिलाओं एवं पुरुषों के लिए कैरम,चैस

लुडो,हाउसी जैसे विभिन्न इंडोर गेम्स रखे गये थें । बड़े बुजुर्गों ने खुले मन से ऐसे बुजुर्गों की  चौपाल की प्रशंसा की और आज के व्यस्त दौर में इस प्रकार के आयोजनों की जरुरत बतायी । इस उम्र मे समाज के बीच बैठकर अपने हम उम्र साथियो के साथ हंसी ठिठोलीं सबको बहुत भायी ।चौपाल के संयोजक गोपाल बजाज ,जगदीश चाँडक एवं महेश बिरला थे। चौपाल मे बुजुर्गों के द्वारा छात्रावास के बाहर सभी राहगीरों के लिए मठा वितरण किया गया । समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि ये अनूठा आयोजन है जिसमे 60-90 वर्ष के पुरुष एवं महिलायें इतनी बड़ी संख्या मे उपस्थित है ।

अखिल भारतीय महिला संगठन की महामंत्री ज्योति राठी , रायपुर जि़ला के अध्यक्ष पवन करनानी, सचिव आशीष पूंगलिया,माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा सचिव कमल राठी ,गुढिय़ारी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बसंत राठी,महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी ,माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा प्रगति कोठारी एवं बड़ी संख्या मे समाज़ जन उपस्थित थे । प्प्रचार प्रसार प्रभारी ने बताया कि विष्णु सारडा

 माहेश्वरी फ्ऱेंड्स सर्कल ने पूरी व्यवस्था को बखूबी से निभाया । अगलें रविवार को इसी उत्साह के साथ मिलने के वायदे के साथ चौपाल का समापन समारोह हुआ ।जीते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कार मंगलवार को माहेश्वरी भवन डूंडा में प्रदान किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news