बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 मई। भाटापारा क़ृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा का भाटापारा विधानसभा के हर गांव सुबह 6बजे से भाटापारा में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि भाटापारा में भूपेश समर्थकों के जमवाड़ा के लिए दिनरात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुट गये हैं। यह कार्यक्रम कृषि ऊपज मंडी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 30 मई दिन मंगलवार को भाटापारा विधान सभा क्षेत्र के भूमिहीन मजदूरों और प्रगतिशील किसानों सहित बूथ कांग्रेस के अध्यक्षों,सेक्टर अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि गिरीश देवाँगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छ: ग रहेंगे। इसी कार्यक्रम को सफल करने एवं आवश्यक रूपरेखा तय करने आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की आहूत की गई।
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त करने वाले किसान और मजदूर सहित सर्वहरा वर्ग के लोग भूपेश बघेल पर भरोसा कर रहे है इसी भरोसे को कायम रखने सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में ऐसे सम्मेलन के आयोजन सराहनीय है। सभी ने भरपूर सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक रहेगा,उपस्थिति सभी लोगों को भूपेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुये धरातल पर योजनाओ के क्रियान्वयन होने की जानकारी भी ली जाएगी साथ हाई साथ सभी किसान, मजदूरों और कांग्रेस जनो का सम्मान भी किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,अमर मंड़ावी, महिला अध्यक्ष गौरी भृगु, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, श्रम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य आलोक मिश्रा, त्रिलोक सलूजा, अरुण यादव, रेवा परपायनी,मुकेश साहू, कुमारी जंगदे, निर्मला कोसले,सुंदर साहू,उदेराम साहू,विजय निषाद, प्रमोद साहू, राम रतन डण्डे, पिला रामसेन, भोजराम साहू, रामखिलवान साहू, सुरेंद्र वैष्णव, बलभद्र वर्मा, कलेश्वर साहू, रवि ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।