गरियाबंद

सांसें हो रहे है कम, आओ पेड़ लगाएं हम-डॉ. गुरप्रीत कौर
29-May-2023 9:07 PM
सांसें हो रहे है कम, आओ पेड़ लगाएं हम-डॉ. गुरप्रीत कौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 मई। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी हॉस्पिटल राजिम में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व बेला में 1 जून से 10 तक गर्भवती माताओं एवं मरीजों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया जाएगा यह जानकारी हॉस्पिटल संचालिका डॉ. गुरप्रीत कौर एम.बी.बी.एस (एम.एस) ने दी।

  डॉ. श्रीमती कौर ने चर्चा के दौरान बताया कि हॉस्पिटल में फलदार या अन्य पौधे मरीजों को नि:शुल्क वितरण किए जाने का उनका प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं उसके संवर्धन है। श्रीमती कौर ने आगे बताया कि दिन प्रतिदिन वृक्षों की कटाई से पर्यावरण तेजी से प्रदुषित होते जा रहा है, जिससे हवा में आक्सीजन की कमी में निरन्तर वृद्धि होते जा रहा है हवा धीरे-धीरे प्रदूषित होकर जहरीला होते जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ते जा रहा हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए हम थाने हॉस्पिटल प्रबंधन एवं स्टॉफ के लोगों के द्वारा बीते वर्ष 2022 से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये यह अभियान प्रारंभ किये है जिसका शीर्षक सांसे हो रहे है कम, आओ पेड़ लगाये हम है।एक पौधा लगा के उसे वृक्ष में विकसित करना अनेकों पुण्य के समरूप है और पौधा लगाने के साथ - साथ उसके देखरेख व उसके संरक्षण एवं संवर्धन हैं।

  डॉ. श्रीमती कौर ने चर्चा के दौरान आगे कहां हमारे हॉस्पिटल परिवार द्वारा गर्भवती माताओं को अपने जन्म देने वाले बच्चे के नाम एक पौधा-पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण एवं संवर्धन किये जाने के आग्रह के साथ मरीजों को पौधा वितरण किया जाएगा। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक हर माह के प्रथम दिवस पर गर्भवती माताओं/मरीजों का नि:शुल्क चेक शिविर का आयोजन हॉस्पिटल में किया जाता है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि हॉस्पिटल में गर्भवती माताओं का डिलवरी पूर्व पंजीयन कराये जाने से आपरेशन/नार्मल डिलवरी में बालिका के जन्म होने पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क डिलवरी कराये जाने से कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी होम के इस पावन कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news