सरगुजा

मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण के लिए प्रस्तावित नक्शा व मानचित्र पर बनी सहमति
29-May-2023 9:47 PM
मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण के लिए प्रस्तावित नक्शा व मानचित्र पर बनी सहमति

49.30 लाख रुपए की लागत से बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,29 मई। नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के सामान्य सभा  की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में सोमवार को महापौर, अम्बिकापुर के कार्यालय में माँ महामाया प्रवेश द्वार निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर प्रस्तावित नक्शा, मानचित्र पर चर्चा एवं सहमति की गई।

बैठक में महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति  अजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पार्षद  परमवीर सिंह बाबरा,पार्षद आलोक दुबे, पार्षद मधुसूदन शुक्ला, पार्षद  हरमिन्दर सिंह (टिन्नी),पार्षद विनोद एक्का, पार्षद सुभाष पैकरा,आर्किटेक्ट मनोज पाठक, कार्यपालन अभियन्ता संतोष रवि, राजेश राम, निकहत सबरीन इत्यादि उपस्थित थे। लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद चिकित्सीय कारणों से बाहर रहने के कारण दूरभाष से महापौर से उपरोक्त कार्ययोजना की सहमति प्रदान की गई है ।

उपरोक्त बैठक में सर्व सम्मति से राशि रूपये 49.30 लाख का भव्य माँ महामाया प्रवेश द्वार निर्माण कार्य हेतु प्रस्तुत नक्शा मानचित्र पर सहमति प्रदान की गई एवं साथ ही जल्द से जल्द भव्य प्रवेश द्वार बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदाय किये गये है, साथ ही मां महामाया मंदिर तक भव्य कॉरिडोर निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news