सरगुजा

आईटीआई के छात्र-छात्राओं से माहवारी पर चर्चा, किया जागरूक
29-May-2023 9:55 PM
आईटीआई के छात्र-छात्राओं से माहवारी पर चर्चा, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,29 मई। माहवारी स्वच्छता जागरूकता दिवस को ध्यान में रखकर यूनिसेफ द्वारा प्रदेश भर में माहवारी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं रेड डॉट चैलेंज का आयोजन कर रही है। स्कूल, कॉलेजों एवं गांवों में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं जो कि 31 मई तक चलेंगे।

इस कार्यक्रम के तहत अम्बिकापुर शहर के आईटीआई कॉलेज में महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं बच्चों के पोषण देखरेख कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आईटीआई अम्बिकापुर के बच्चों के साथ इन विषयों को लेकर खुली चर्चा हुई तथा इस चर्चा को आगे बढ़ाने की अपिल बच्चों से की गई।

 सर्वप्रथम बातचीत करते हुए सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से माहवारी को लेकर उनकी समझ एवं जानकारी की पर बात की। तत्पश्चात माहवारी के दौरान स्वच्छता की जरूरत क्यों है, कपड़े का पैड कैसे इस्तेमाल करें, कपड़ा स्वच्छ कैसे होगा, पैड का इस्तेमाल कैसे करना है सहित अस्वच्छता के कारण होने वाले विभिन्न बीमारियों एवं संक्रमण पर चर्चा की।

अंचल ओझा ने सैनटरी पैड के उपयोग को लेकर प्राप्त आंकड़ा सहित माहवारी के दौरान होने वाले संक्रमण से प्रभावित महिलाओं एवं लड़कियों को आंकड़ा छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया साथ ही, घर पर, पड़ोस में, समाज के बीच कैसे इसे लेकर बात करें और कैसे जागरूकता लाई जा सकती है, इस पर विस्तार से छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सवाल रखें एवं कई जिज्ञासाओं को अपनी सोच को इस दौरान व्यक्त किया।

सेंटर फॉर एक्सलैंसी इन अल्टरनेटिव केयर के जिला कार्यक्रम अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय ने फोस्टर केयर प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 0 से 18 वर्ष तक बच्चों की जरूरतें, संरक्षण, पोषण एवं घर, परिवार व समाज के बीच की आवश्यकताओं एवं गैप को लेकर छात्र-छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान जिन बच्चों के मां-बाप नहीं है, जिनका कोई नहीं है, उसका संरक्षण कैसे हो रहा है, सरकार की क्या योजना है, समाज एवं एक नागरिक की भूमिका क्या हो सकती है जैसे विषयों पर उमा शंकर पाण्डेय ने विस्तार से चर्चा करते हुए, छात्र-छात्राओं के कई जिज्ञासा को दूर किया और उनकी बातें सुनी। 

यूनिसेफ की जिला समन्वयक ममता चौहान ने किशोरावस्था क्या है, क्या शारिरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक बदलाव होते हैं, हो सकते हैं जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल किये तथा छात्राओं ने कई सुझाव, समस्याओं को लेकर बात की। बाल विवाह की स्थिति, सामाजिक परिवेश, एक आम नागरिक की जिम्मेदारी क्या हो सकती है, इस पर बात करते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर छत्तीसगढ़ में यूनिसेफ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

 आईटीआई की अध्यापिका प्रियंका पटेल ने छात्र-छात्राओं के साथ माहवारी पर खुल कर चर्चा की, उन्होंने कहा कि आज से पहले हम भी इस विषय पर बात करने से पहले कई बार सोचते थे, हिचकते थे, लेकिन आज के बाद इस पर खुली चर्चा करेंगे, उन्होंने छात्र-छात्राओं को माहवारी के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सबसे पहले शुरूआत अपने घर से किजिये।

लगातार बात किजिये, प्रयास कीजिये जब हम अपने घरों को जागरूक कर लें तब पड़ोस में चर्चा प्रारंभ करें, केवल अपना घर भी जिम्मेदारी से जागरूक कर लें और माहवारी के प्रति शर्म, लाज, भ्रांतियों को दूर कर लें तो आज के इस कार्यक्रम की सार्थकता हो सकेगी।

आईटीआई के प्राचार्य चन्देश्वर पैकरा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कॉलेजों में लगातार होने चाहिए, जिससे कि जिस समाज के बीच में हम रहते हैं वहां पर ऐसी क्या-क्या समस्या और तकलिफें हैं, जिसकी सही जानकारी हम तक नहीं है, हमें जिन बातों को सामान्य तौर पर लेते हैं, उसके आगे क्या परिणाम होंगे, इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए कॉलेजों एवं स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे कि एक स्वस्थ्य समाज में हर एक भारतीय को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो सके।

 इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रेड डॉट चैलेंज का हिस्सा बनते हुए रेड डॉट के साथ फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया माध्यमों में शेयर किया और दूसरों को भी माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का नारा चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलों का आह्वान किया। इस दौरान आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षण अधिकारी राजेश सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में संतोष दुबे, विन्देश्वरी सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news