कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अम्बा शाह के द्वारा विगत दिवस सूरज बाल संस्थान बालक गृह एवं बालिका गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर उपस्थित बच्चों को बालकों के कानूनी अधिकार, शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, गुडटच बैडटच, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 एवं नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रबन्ध कार्यालय के पीएलव्ही सुनील मरकाम एवं रविन्द्र बघेल सहित पुलिस थाना कोण्डागांव के पीएलव्ही विवेक कश्यप एवं पारेश्वर देवांगन सहित बालक गृह एवं बालिका गृह कोण्डागांव के बालक-बालिका एवं संस्था के अधीक्षक-अधीक्षिका उपस्थित थे।