राजनांदगांव

तेन्दूपत्ता व्यापारी का मैनेजर 30 लाख लेकर फरार
30-May-2023 1:56 PM
तेन्दूपत्ता व्यापारी का मैनेजर 30 लाख लेकर फरार

मजदूरों को भुगतान करने दिए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
तेन्दूपत्ता व्यवसायी का एक मैनेजर के 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। तेन्दूपत्ता कारोबारी ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने अमानत में खयानत के तहत मामला पंजीबद्ध कर मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सी.वेंकटराम रेड्डी तेन्दूपत्ता के कारोबार के सिलसिले में अस्थाई तौर पर स्थानीय शहर के तुलसी टावर में ठहरे हुए हैं। उनका तेन्दूपत्ता का व्यापार है। उन्होंने अपने कामकाज के लिए सल्ला विजय रेड्डी को बतौर मैनेजर नियुक्त किया हुआ था। इसके एवज में मैनेजर को कारोबारी द्वारा मैनेजर को प्रतिमाह 12 हजार रुपए वेतन व रहना-खाना और गाड़ी की सुविधाएं दी गई है। मैनेजर बैंक के कामकाज के अलावा तेन्दूपत्ता कारोबारी के अन्य  कामों में मदद करता था। 23 मई को कारोबारी ने मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी को 30 लाख रुपए दिए थे। अगले दिन उक्त राशि से मजदूरों को भुगतान और अन्य खर्च करना था। अमानत के तौर पर दिए गए रकम को देने के बाद कारोबारी बीजापुर में चल रहे तेन्दूपत्ता संग्रहण की स्थिति का मुआयना करने चले गए। 26 मई को जब वह वापस आए तब मैनेजर नदारद मिला। आसपास पतासाजी करने पर मैनेजर की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद कारोबारी को शक हुआ और फिर पुलिस से शिकायत की। मैनेजर मूलत: तेलंगाना राज्य के मंचरियल जिले का रहने वाला है। पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में मैनेजर की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news