राजनांदगांव

भुगतान नहीं करने पर होगी नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई
30-May-2023 2:53 PM
भुगतान नहीं करने पर होगी नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई

आयुक्त ने बैठक लेकर शत-प्रतिशत वसूली के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सोमवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर इस वित्तीय वर्ष में डिमांड के विरूद्ध शत-प्रतिशत वसूली किए जाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मई माह से ही डिमांड के विरूद्ध वसूली करें। तथा वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही मेहनत करे, घर-घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से वार्डवार डिमांड एवं वसूली की जानकारी लेकर कहा कि इस वर्ष के डिमांड दुरूस्त कर डिमांड के अनुरूप वसूली करें। वित्तीय वर्ष में सभी को शुरू से मेहनत कर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करना है।

राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर ने वार्डवार डिमांड की जानकारी देते बताया कि वर्तमान में 13 करोड़ डिमांड के विरूद्ध वसूली किया जा रहा है। इस पर आयुक्त गुप्ता ने कहा कि डिमांड को दुरूस्त करें, इसके लिए नव निर्मित मकानों व कालोनियों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिन कालोनाईजरों के द्वारा नियमानुसार भूखंड काटकर विक्रय किया जा रहा है, उनके भूखंड में सम्पत्तिकर अधिरोपित कर वसूली करें। पुराने मकानों की भी भौतिक सत्यापन करें और अतिरिक्त निर्माण पर करारोपण करें, जिससे डिमांड में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन की भौतिक सत्यापन करें, जिनके द्वारा लंबे समय से जलकर जमा नहीं किया गया है, उनसे शुरू से वसूली करना सुनिश्चित करें, जलकर का भुगतान नहीं करने पर नल विच्छेदन की कार्रवाई करें। बड़े बकायदारों से सम्पर्क कर सम्पतित्कर वसूले, भुगतान नहीं करने पर नल कनेक्शन काटे।

आयुक्त गुप्ता ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया, अटल आवास योजना के किराये की प्रतिमाह वसूली के निर्देश दिए, जिन दुकानदारों द्वारा कई माह का किराया नहीं दिया गया है, उनसे सम्पर्क कर वसूली के निर्देश दिए तथा नव निर्मित दुकानों की नीलामी करने प्रक्रिया करें। जिससे राजस्व आय की प्राप्ति हो सके। इसके अलावा जिन दुकानों की नीलामी नहीं हुई है, उनकी भी नीलामी कराएं। नीलामी उपरांत जिनके द्वारा किस्त की राशि जमा नहीं की गयी है, उन्हें नोटिस जारी कर राशि जमा कराएं। जिनके द्वारा राशि जमा की जा चुकी है, उनके दुकान का अनुबंध कर किराया लिया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए मई माह से ही नियमित रूप से सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर सहित दुकान किराया वसूलना सुनिश्चि करें तथा वित्तीय वर्ष के प्रारंभ माह से ही शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर नियमित राजस्व वसूली करें। बैठक में सभी राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news