दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 मई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार के संरक्षण में पीएससी में हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्देश पर एवं जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज शर्मा मुकेश सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे विरोध प्रदर्शन के पूर्व भाजयुमो के कार्यकर्ता निर्धारित समय अवधि पर जिला कार्यालय में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट मार्च किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की यह गूंगी बहरी भूपेश सरकार जिसने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है और इसका जीता जागता प्रमाण सीएससी में भर्ती घोटाले को देखकर फिर से साबित होता है। पीएससी चेयर पर्सन टुमन सोनवानी जिसके घर के दो-दो बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित होते टॉप 20 में जगह भी बनाते हैं क्या प्रदेश के युवा इस योग्य नहीं कि पीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं मैं राज्यपाल से अनुरोध करता हूं। इस परीक्षा को रद्द कर पुन: युवाओं को मौका प्रदान करें।
जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश का हर युवा अपने आप को पीएससी की सम्मिलित होकर उसमें अपने आप को उत्तीर्ण देखना चाहता है और निकाली गई भर्तियों में अपने आपको नौकरी में काम करता हुआ देखना चाहता, लेकिन प्रदेश की सरकार अपने चाहने वाले को इसमें उत्तीर्ण करा कर और दूसरे लोगों से पैसे का लेनदेन कर उस में भर्ती कर रही है मैं ऐसी सरकार को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने कहा कि कि प्रदेश का युवा आज हर क्षेत्र में पारंगत है और इसमें कोई शक नहीं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं का नाम प्रदेश, देश में ही नहीं विश्व में भी सभी जगह डंका बज रहा है।
प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार पीएससी परीक्षा अपने संरक्षण में इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जिससे छत्तीसगढ़ का युवा हताश और निराश है। मैं प्रदेश सरकार से पूछना चाहता हूं आखिर किस अधिकार से उन्होंने प्रदेश के युवाओं का हक मारा प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों के बच्चे इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं।
क्या इसके अतिरिक्त प्रदेश का युवा इसका हकदार नहीं मैं राज्यपाल से छत्तीसगढ़ के युवाओं और दुर्ग जिले के युवाओं की ओर से मांग करता हूं कि संपन्न हुई इस भर्ती परीक्षा को रद्द करें और पुन: परीक्षा कराएं। आयोजित आंदोलनों विरोध प्रदर्शन का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज शर्मा ने किया एवं आभार भाजयुमो मुकेश सोनकर ने किया।
विरोध-प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, अल्का बाघमार, मंत्री आशीष निंमजे, दीपक चोपड़ा, अमिता बंजारे, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण दानी, हेमंत गोयल जिला उपाध्यक्ष राहुल तीजील सिंह, सानिध्य चंद्राकर केवल देवांगन नवीन पवार जितेंद्र साहू उल्लेख साहू राहुल भट्ट हर चंदेल गोपू पटेल नितेश जैन प्रशांत ताम्रकार राहुल मोटवानी लकी अग्रवाल कुंदन साहू हार्दिक भोई वेदांत बाग ताम्रध्वज साहू मैन प्रसाद विशाल शर्मा सुजल बक्शी अनिकेत यादव राकेश राजपूत प्रिया साहू नम्रता बंछोड़ नवीन साहू मयंक शर्मा आदर्श शर्मा दीपक सिन्हा शुभम साहू राहुल साहू शिशिर सिंह राठौर प्रवीण यादव शीतल साहू लिखे स्वर देशमुख शुभम यादव मोनू साहू विकास पुरोहित प्रांजल भरद्वाज सोनू राजपूत करंट से नीलेश साहू धनेश्वर साहू जितेंद्र चंद्राकर दिनेश पटेल नवीन साहू शुभम यादव खिलेंद्र साहू अभिषेक टंडन वामन शर्मा रोहन सिंह हेमलाल साहू राजू साहू राहुल निर्मलकर ऋषभ मुदलियार अंकित शुक्ला अनमोल प्रसाद उदय पाल रवि बंजारे राहुल सोनकर विक्की सोनकर पुनीत बाघमार संकेत सेन अभिनव शर्मा बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।