दुर्ग

बीएसएनएल के जीएम ने दफ्तर में की खुदकुशी
30-May-2023 3:00 PM
बीएसएनएल के जीएम ने दफ्तर में की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 मई। भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड नेटवर्क  के जीएम सतीश कुमार साहू 52 वर्ष ने दुर्ग सर्किट हाउस के सामने स्थित कार्यालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वे आशा अपार्टमेंट क्वार्टर नंबर 403 ब्लॉक-6,सडक़-11 प्रगतिनगर रिसाली भिलाई के निवासी थे और रायपुर कार्यालय में पदस्थ थे। रविवार के शाम से लापता जीएम सतीश कुमार साहू को सोमवार की सुबह दुर्ग स्थित कार्यालय में फांसी में झूलते अवस्था में पाया गया। तब उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की घटना का परिजनों को पता चला।

उन्होंने सिलिंग फैन में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। माना जा रहा है कि वे शाम को कार्यालय पहुंचे थे और शाम को ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना से परिजन भी स्तब्ध है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजन केवल यह बता पा रहे है कि सतीश कुमार साहू ऑफिस में कार्य के दबाव से परेशान चल रहे थे। बहरहाल मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भारत ब्राडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के जीएम सतीश कुमार साहू रविवार की शाम घर में काफी हाउस मीटिंग में जाना है कहकर अपने बाइक से निकले थे। इसके बाद वे रात 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे। जिससे चिंतित परिजनों द्वारा सतीश कुमार साहू की परिचितों में पतासाजी की गई। कुछ पता नही चलने पर उनकी नेवई पुलिस थाना में परिजनों द्वारा रात में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। परिजनों को सोमवार की सुबह सतीश कुमार साहू के खुदकुशी करने की घटना की खबर मिली। पति के खुदकुशी करने की घटना से स्तब्ध पत्नी मनीषा साहू ने बताया कि वे ऑफिस के कार्य के दबाव से परेशान रहते थे। जिसकी अक्सर मुझसे चर्चा किया करते थे। मृतक जीएम सतीश कुमार साहू के दो पुत्रियां और एक पुत्र है। मोहन नगर पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरु कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news