दुर्ग

किराये में निवासरत लोगों को लॉटरी से किया जाएगा आवास आबंटित
30-May-2023 3:01 PM
किराये में निवासरत लोगों को लॉटरी से किया जाएगा आवास आबंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 30 मई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी आवासो का आबंटन आगामी दिनों में किया जायेगा। चरौदा निगम क्षेत्र के वार्ड-30 उरला में 223 आवास एएचपी मोर मकान मोर आस अंतर्गत निर्मित किये गये है। इन्हें प्राप्त करने के इच्छुक जन निगम से 100 रुपये शुल्क में आवेदन प्राप्त कर सकते है।

ज्ञात हो कि इस योजना का लाभ केवल उन किराये के मकान में निवासरत लोगों को मिलेगा, जो वर्ष 2015 के पूर्व से भिलाई-चरौदा निगम के 40 वार्ड में निवास कर रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास की पूर्ण रूपेण सफलता प्राप्त करने निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। उरला स्थित नवनिर्मित 223 आवास के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी। निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा से सीएलटीसी जया पमनानी एवं टिकेन्द्र शर्मा द्वारा यह जानकारी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रदान की गई

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news