राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज को मिला क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले समता नेशनल अवार्ड
30-May-2023 3:01 PM
दिग्विजय कॉलेज को मिला क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले समता नेशनल अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए समता साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले समता नेशनल अवार्ड 2023 प्रदान किया गया। यह अवार्ड समता साहित्य अकादमी के 15वें सम्मान समारोह में 21 मई को नई दिल्ली में बीसवेन्द्र पासवान पूर्व मंत्री नेपाल सरकार, कर्नल पार्वती जांगींड सिस्टर ऑफ सोलज्र एवं चेयरपर्सन यूथ पार्लियामेंट ऑफ इंडिया, वीर दाहिया प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता, डॉ. एनएस खोबा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू जगजीवन राम कला संस्कृति एवं साहित्य अकादमी दिल्ली, डॉ. नत्थू लाल बेरवा स्टेट प्रेसीडेंट समता साहित्य अकादमी दिल्ली की उपस्थिति में प्रदान किया गया। यह अवार्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा ने नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रहण किया।

महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने महाविद्यालय के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि महाविद्यालय राज्य का एक चिन्हित और बड़ा महाविद्यालय है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस महाविद्यालय से पढक़र निकले विद्यार्थी प्रशासन, खेल, सेना, रेल्वे, बैंक, राजनीति सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। 

यह अवार्ड महाविद्यालय के इन उपलब्धियों को दर्शाता है और इसके लिए जनभागीदारी समिति के सभी सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टांडेकर, सभी प्राध्यापक, सहा.प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. टांडेकर एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य अमित चंद्रवंशी, संदीप जायसवाल, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.डीपी कुर्रे, डॉ. केएल दामले उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news