धमतरी

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की टीम ने किया धमतरी का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 मई। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल धमतरी दौरे पर आया। यहां मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर वक्फ संपत्तियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इसके संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही।
स्थानीय रेस्ट हाउस में चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद इमरान मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जमीन विवाद संबंधित जो भी मामले हैं, उसे प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है। बड़ी तादात में वक्फ संपत्तियों को कब्जे से मुक्त कराया गया है। कुछ मामले न्यायालय में चल रहे हैं, जिसका भी जल्द निराकरण हो जाएगा। वक्फ बोर्ड मेम्बर मो.फिरोज खान ने कहा कि इदारों के मुतवल्लियों को आवाम के भरोसे को कायम रखना चाहिए। देखा जा रहा है कि कुछ लोग खिदमत करना छोडक़र सियासत में उलझ जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़़ वक्फ बोर्ड की पूरी टीम मजबूती के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है। बलौदाबाजार, दुर्ग समेत कई जिलों में इदारों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया। जो कमेटियां बनी है, उन्होंने अपना काम करना भी शुरू कर दिया है। हमारी कोशिश यही है कि बुजुर्गो ने जो संपत्ति इदारों को वक्फ की है, उसकी हिफाजत की जाए। इस काम को हम सबको मिलकर करना चाहिए।
इस मौके पर मस्जिद गरीब नवाज के सदर सैय्यद नवाब अली, तनवीर उस्मान, तनवीर कुरैशी,मेहबूब भाई, इश्हाक भाई, सलीम अंसारी, शकील अहमद, राजू भाई, नासिर भाई, शेख मोबीन, जावेद खान आदि मौजूद थे।