दुर्ग
गनियारी गौठान में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण
30-May-2023 3:19 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 मई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के वार्ड क्रमांक-40 गनियारी गौठान के सभी पशुओं का प्री-मानसून स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण के दौरान वेटनरी डॉक्टरों की टीम एवं निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही। गनियारी गौठान में शनिवार को वेटनरी चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी पशुओं का प्री मानसून वैक्सीनेशन, डिवर्मिंग, डीटिकिंग मेडिसिन दिया गया। स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर ने बताया कि कैंप में गनियारी गौठान के सभी पशुओं का परीक्षण डॉक्टर धनंजय साहू एवं सहयोगी पुरुषोत्तम जांगढे द्वारा किया गया। निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल चंद्राकर अपने दल के साथ इस दौरान उपस्थित रहे।