बस्तर

जगदलपुर, 30 मई। बस्तर जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) विधानसभा एवं जिला इकाई के द्वारा उपाध्यक्ष कमल कर्मा के नेतृत्व में 29 मई को ग्राम पंचायत बड़े किलेपाल के गौठान में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे मेरा गौठान मेरा अभिमान के पखवाड़े पर गौठान में कार्यरत बजंती महिला स्व सहायता समूह को श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार गांव ग्रामीण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं, जहां एक तरफ विपक्षी दल गौ माता पर राजनीति कर रही है ।
इस कार्यक्रम में जिला महासचिव अभिषेक डेविड विधान सभा अध्यक्ष भंवर मौर्य उपाध्यक्ष कमल कर्मा, नन्नू पोयाम लक्ष्मण कर्मा, अंतू सेठिया, मनकु मुचाकी, सीमांचल ठाकुर, लकमा बामन कुंजाम देवो पोयाम समूह अध्यक्ष कांति दीवान, सचिव फूलमती दीवान, निलबती दीवान, संबती, यशोदा, ललिता, कौशल्या, राधिका, रेशमा, बुधनो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।