गरियाबंद

कोसरिया मरार पटेल समाज का चुनाव, विकास पैनल की हुई जीत
30-May-2023 3:24 PM
कोसरिया मरार पटेल समाज का  चुनाव, विकास पैनल की हुई जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई।
छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज का चुनाव संपन्न हुआ। पांच साल के लिए चुने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के चुनाव में चार पैनल मैदान में थे।  

रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर महिला प्रकोष्ठ मरार पटेल समाज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक के नेतृत्व में हुआ है। जिसमें विकाश पैनल को जीत हासिल हुई। इस चुनाव में विकास पैनल से प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर तेजराम पटेल ने जीत हासिल की। 

विजेता विकास पैनल को 231 वोट मिले। विजेता घोषित होने के बाद विकास पैनल के समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। एक माह तक चले प्रचार के बाद अब मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में मरार समाज का यह चुनाव सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरार पटेल समाज की जनसंख्या 37 लाख है और समाज अपने राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 

जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने मरार पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही प्रदेश के 432 मतदाताओं, समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारी, व्यापारी, चुनाव प्रभारी समस्त समाज के लोगों को निष्पक्ष निर्विवाद शांति पूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने चुनाव में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news