रायगढ़

अध्यात्म जीवन में बहुत जरूरी-गौतम
30-May-2023 3:25 PM
अध्यात्म जीवन में बहुत जरूरी-गौतम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 मई। 
भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत पुसौर क्षेत्र के ग्राम गढ़उमरिया में आयोजित अखंड नाम यज्ञ एवं सरिया क्षेत्र के ग्राम मोहदी में जगन्नाथ मंदिर व रामभक्त श्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना किया।

सक्रिय नेता गौतम अग्रवाल ने भक्तों को भावविभोर देख प्रसन्नता से वे झूमने लगे। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन की मंगलकामना देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वयं के भीतर ज्ञान, भक्ति व वैराग्य में वृद्धि तो होती ही है। साथ ही समाज में धार्मिक, समरसता, सांस्कृतिक व नैतिकता का उत्थान व संवर्धन भी होता है। आने वाली पीढ़ी संस्कारवान व चरित्रवान बनते है। आध्यात्म जीवन में बहुत जरूरी है।

इस पावन अवसर पर उनके साथ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सोलंकी, जिला भाजयुमो पूर्व उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, जिला महामंत्री अनुचित जाति मोर्चा सुरेन्द्र कुमार बघेल, रायगढ़ नगर मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री प्रेम लाल खांडेल, कोड़ातराई मंडल उपाध्यक्ष संदीप पंडा, वरिष्ठ भाजपा नेता सांकरा निवासी श्री लिंगेश्वर भोय, रविशंकर, लाल कुमार यादव, बाबा नित्यानंद यादव, सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news