बस्तर

केन्द्र की योजनाएं संजीवनी साबित हो रही-बाफना
30-May-2023 3:27 PM
केन्द्र की योजनाएं संजीवनी साबित हो रही-बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मई।
केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार लघु व्यवसायियों को लिए नि:शुल्क शिविरों का आयोजन कर रहे हैं ताकि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके। इसी कड़ी में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने अब योजनाओं को जमीनी स्तर पर संपर्क और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पहुंचाने का प्रारंभ कर दिया है।

संपर्क और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पूर्व विधायक बाफना एवं जगदलपुर विधानसभा के प्रभारी निखिल राठौर ने फूल व्यवसाय से जुड़े लघु व्यापारियों तक स्वयं पहुंचकर ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई, ताकि अधिक से अधिक जनमानस मोदी सरकार की इन दोनों महत्वकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठा सकें।

बाफना ने इस दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स एवं अन्य छोटा-मोटा काम करने वाले व निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है, साथ ही ऐसे लोग अपनी आर्थिक स्थित मजबूत करने में सक्षम बन रहे हैं। जगदलपुर शहर के लगभग 800 लघु व्यवसायी इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। तथा कोरोनाकाल के पश्चात् स्ट्रीट वेंडर्स पुन: खुद का रोजगार शुरू करके अपने साथ ही अपने परिवार की भी जिंदगी संवार रहे हैं। यही कारण है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की अवधि को बढ़ाकर दिसम्बर 2024 तक जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है। साफ है कि, केन्द्र की मोदी सरकार देश के स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। 

तो वहीं जगदलपुर विधानसभा प्रभारी निखिल राठौर ने ई-श्रम योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ई-श्रम योजना मजदूरों के हक और उनकी आजीविका को बेहतर बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं इस योजना के पंजीकृत श्रमिकों को 2 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा का कवरेज मिलने के अलावा आने वाले समय में सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जो भी योजनाएं होंगी, श्रमिकों को उनका लाभ दिया जाएगा। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में राज्य व केन्द्र सरकार से मदद प्राप्त करने में श्रमिक वर्ग के लिए यह संजीवनी का काम करेगी।

ज्ञात हो कि, जगदलपुर शहर के सैलून व्यवसायियों के लिए केन्द्र की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए शिविर का आयोजन करने के उपरांत अभी हाल ही में टी स्टॉल एवं पान भंडार व्यवसाय से जुड़े लघु व्यवसायियों के लिए भी पूर्व विधायक बाफना के द्वारा ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुँचकर शिविर में योजनाओं की जानकारी प्राप्त की व योजनाओं का लाभ लेने अपने पंजीयन करवाया।

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा मिश्रा, राजपाल कसेर, मनोज पटेल, कीर्ति पाढ़ी, सुरेश कश्यप, ममता राणा, रुकमणी यादव, माहेश्वरी ठाकुर, डाकेश्वरी पाण्डेय, किरण सेन, चमेली साहू, पिंटू साव, जय पांडेय, राज पांडेय, रोहित खत्री, परेश ताटी, अनिमेष सिंह चौहान, किरण दीवान, अन्नपूर्णा राय, रामकुमारी यादव, निलेश्वरी, कविता साहू, रंजीता, कुसुम परिहार, उमा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news