दुर्ग

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला
30-May-2023 3:28 PM
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। माहवारी स्वच्छता विषय पर जानकारी देने हेतु यूनिसेफ से डॉक्टर नेहा सिंह किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह, बाल संरक्षण विशेषज्ञ (राज्य सलाहकार) एवं शशांक शर्मा जिला समन्वय किशोर किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम जिला दुर्ग की भूमिका रही है।

कार्यक्रम में डॉ. नेहा सिंह के व्दारा किशोरावस्था और माहवारी यौवन के दौरान होने वाले भावनात्मक परिवर्तन लड़कियों में यौवनवस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन, लडक़ो में यौवनवस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन, माहवारी के समय पोषण प्रजनन प्रणाली, माहवारी के प्रति मिथक, माहवारी स्वच्छता महत्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, शोशक सामाग्री जैसे पैड, सूती कपडा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजनाएं, माहवारी अपशिष्ट प्रबंधन, किशोरावस्था और लिंग विभाजन के आधार लिंग के विभाजन आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता से संबंधी खेल का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यूनिसेफ के सहयोग माहवारी स्वच्छता विषय पर एनिमेशन विडियों का निर्माण किया गया है। जिसको आगनबाड़ी केन्द्र द्वारा सभी गर्भवती शिशुवती, किशोरियों को दिखाया जाएगा, जिससे कि उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। माहवारी स्वच्छता एवं महिला समुदाय के सम्मान हेतु जिले में रेड डॉट चौलेंज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता भी इसमें भागीदारी ले रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन द्वारा आज की कार्यशाला से संबंधित विषय पर चर्चा की गई एवं कार्य योजना बनाकर जिले में इसका क्रियान्वयन किया जाएगा की जानकारी दी गई एवं यूनिसेफ टीम का इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news