गरियाबंद

पटवारियों के हड़ताल का समर्थन देने पहुंचे भाजपा नेता रामू
30-May-2023 3:28 PM
पटवारियों के हड़ताल का समर्थन देने पहुंचे भाजपा नेता रामू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 मई।
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा 8 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तथा हड़ताल 15 मई से लगातार तहसील कार्यालय राजिम में चल रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा गरियाबंद के सक्रिय किसान नेता एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष रामू राम साहू शामिल होकर मांगों का समर्थन किया। 

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बातें रखने और मांग करने का अधिकार है एवं राजस्व पटवारी संघ का मांग जायज है। जिन्हें भूपेश सरकार द्वारा शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से पूरे छत्तीसगढ़ के किसान एवं जनता को काफी परेशानी हो रहा है।

श्री साहू ने कहा कि अभी जो समय हैं किसानों को सहकारी समिति एवं बैंक आदि से कृषि कार्य हेतु ऋण नगद खाद एवं बीज लेने का समय है जिनके लिए जमीन संबंधी अनेक कागजात पटवारियों के माध्यम से लेना पड़ता है, जिससे पूरे किसान प्रभावित हो रहे हैं। श्री साहू ने पटवारियों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्हें किसी भी वर्ग के लोगों के दुख-सुख से कोई सरोकार नहीं है। इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी। 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू, भाजपा मंडल राजिम के महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव, नानिकराम साहू, भगवानी राम साहू, उपसरपंच नोहर राम श्रीवास, पालेंद्र साहू सहित पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं राजिम तहसील हल्का के सभी राजस्व पटवारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news