महासमुन्द

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा दाल भात केंद्र-संसदीय सचिव
30-May-2023 4:05 PM
गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा  दाल भात केंद्र-संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बस स्टैंड स्थित दाल भात केंद्र पहुंचकर आम नागरिकों के बीच यहां बने भोजन का स्वाद लिया। महंगाई की इस दौर में मात्र 10 रुपए में बस स्टैंड पहुंचने वाले मुसाफिरों और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाने वालों को दाल भात और सब्जी परोसा जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शासन की यह महत्वकांक्षी योजना गरीबों के लिए वरदान से साबित हो रहा है।

कल सोमवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ग्रामीण इलाके के दौरे में जाने से पहले बस स्टैंड स्थित दाल भात केंद्र पहुंचे। यहां भोजन कर रहे लोगों का हाल चाल जानने के बाद यहां दिए जा रहे भोजन का आम लोगों के साथ बैठकर स्वाद भी लिया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि महंगाई की इस दौर में मात्र 10 रुपए में बस स्टैंड पहुंचने वाले मुसाफिरों और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाने वालों को दाल भात और सब्जी परोसी जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के बस स्टैंड में इस दाल भात सेंटर खोल कर भूखे लोगों को भरपेट खाना खिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां सुबह 10 बजे से ही आम जनता के लिए खाना बन कर तैयार हो जाता है। 

यहां खाना खाने वालों का आना जाना शाम 4 बजे तक चलता रहता है। केंद्र के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि दाल भात सेंटर में रोजाना 350 से400 लोग खाना खाते हैं। यहां खाना खाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 400 ग्राम चावलए 100 ग्राम दालए 100 ग्राम सब्जी और 10 ग्राम अचार दिया जाता है। 

इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ ही जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, दिलीप चंद्राकर आदि ने भी भोजन का लुत्फ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news