रायपुर
अम्बेडकर भवन में अतिरिक्त कक्ष एवं सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन
30-May-2023 4:34 PM

रायपुर, 30 मई। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को सिविल लाइन्स वार्ड क्षेत्र में अम्बेडकर भवन में अतिरिक्त निर्माण सहित सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, जोन 10 के जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, प्रकाश रामटेके सहित बौद्ध समाज के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाएं, नवयुवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ढेबर ने जोन 4 के कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी को सतत मॉनिटरिंग करवाते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाने निर्देशित किया।