महासमुन्द

योग विज्ञान शिविर 13, 14, 15 को, तैयारी बैठक
30-May-2023 5:56 PM
योग विज्ञान शिविर 13, 14, 15 को, तैयारी बैठक

महासमुंद, 30 मई। महासमुंद शहर को विश्व कीर्तिमान वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु योग विज्ञान शिविर आगामी माह 13, 14 एवं 15 जून को आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी बैठक रामजानकी मंदिर गांधी चौक महासमुंद में आयोजित हुई। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, योग से जुड़े हुए व्यक्ति, अध्यात्म से जुड़े हुए व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इसमें अपने विचार एवं सुझाव दिए गए।

मालूम हो कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योग शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पश्चात वही प्रशिक्षित शिक्षक महासमुंद में विश्व कीर्तिमान वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने वाले योग विज्ञान शिविर में एक साथ 60 जगहों पर योग का प्रशिक्षण देंगे।

 

योग विज्ञान शिविर के लिए आगामी बैठक 31 मई को श्रीराम जानकी मंदिर में संध्या 7 बजे आहुत की गई है।

बीते दिनों आहुत बैठक में प्रमुख रूप से तिलक साव, विक्रम ठाकुर, भूपेंद्र राठोर,रमेश चंद्र राय, दीपक मलेवार,मुकेश गुप्ता, चौईथ राम, पूनम चंद्राकर, विकी चंद्राकर, शंकरलाल साहू, मन्नू लाल साहू,  नितेश श्रीवास्तव, कुलेश्वरी साहू, प्रीति साहू, चंद्रभान साहू, नरेश मोरयानी, छन्नू साहू जितेंद्र साहू, सत्यनारायण दुर्गा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी तिलक साव जिला संयोजक भारत स्वाभिमान न्यास महासमुंद ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news