बलौदा बाजार

पहुना बनकर ग्रामीण पहुंचे सीएम हाउस, स्वागत सत्कार से गदगद
30-May-2023 6:11 PM
पहुना बनकर ग्रामीण पहुंचे सीएम हाउस, स्वागत सत्कार से गदगद

भेंट मुलाकात के दौरान भोजन खिलाने वाले को मुख्यमंत्री ने भोजन कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 मई। जिले के चारों विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान जिन लोगों के घर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुना बनकर भोजन किया और उनके साथ सुख-दुख की चर्चा की थी, उन्हीं परिवारों को मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास में रविवार को पुन: पहुना बनाकर आमंत्रित किया और उन्हें भोजन कराया।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार विधानसभा के ग्राम पुरैना खपरी के ग्रामीण झंगलू देवांगन, भाटापारा विधानसभा के ग्राम कड़ार निवासी ढेलूराम साहू, कसडोल विधानसभा के ग्राम लाहोद के अघनू कोसले तथा बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसीवा निवासी नेताम कुर्रे के घर जाकर मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर भोजन किया था।

मुख्यमंत्री की सरलता और अपनत्व के भाव से गदगद पुरैना खपरी के झंगलू देवांगन और ग्राम कड़ार के ढेलूराम साहू ने कहा कि हमने कल्पना में नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री के घर जाकर खाना खाएंगे लेकिन भूपेश बघेल गरीब के असली शुभचिंतक हैं। उनके अपनापन को हम सब के परिवार कभी नहीं भूल पाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हम सब का आशीर्वाद है वह लगातार गरीबों की सेवा करते रहे।

भोजन में हितेंद्र ठाकुर सहित जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व भेंट मुलाकात में गए गांव के सरपंच को भी आमंत्रित किया गया था। सरसींवा के सरपंच नितेश बंजारे ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी खाना खाकर आनंद आ गया।

 भोजन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गण विक्रम गिरी रूपेश ठाकुर विनोद अग्रवाल अमर मंडावी के के नायक सुनील कुर्रे गुरुदयाल यादव भगत साहू युधिष्ठिर नायक पंकज चंद्रा भुनेश्वर वर्मा सरपंच महेंद्र डेहरिया संतोषी भगवती राधाबाई राजकुमारी कमल आदि शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखा

मुख्यमंत्री ने अपने निवास में सभी को आमंत्रित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुमन मोला अपन घर में बढिय़ा स्वादिष्ट खाना खवाय रहेव, अब मोर बारी हे तुमन ला अपन निवास में खाना खवाय के। मोला बहुत खुशी होवत हे तूमन ला बुलाके. तुहर कई किसिम के भाजी चटनी बरी मुनगा के साथ आप सब के साथ खाना खाए के अवसर मिलिस तुमन मोर प्रेम के साथ स्वागत करेव।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों के घर भोजन करना बहुत अच्छा अनुभव था, हर घर में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आए सभी भोजन कर रहे अतिथियों के पास स्वयं जाकर उनसे बड़ी अस्मिता और सजगता से आमंत्रित परिवारों के लोगों से बात की, जिससे सभी बहुत खुश हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news