महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,30मई। ग्राम पंचायत भोरिंग के गांधी चौक से साहू सदन तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
कल सोमवार को साहू समाज के पदाधिकारी तेजराम साहू, वेदप्रकाश साहू, मनीष साहू, राजेश साहू, ईश्वरी प्रसाद साहू,माणिक साहू, मनहरण साहू, खेलेंद्र साहू, प्रदीप साहू आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि गौरव ग्राम भोरिंग में साहू समाज की बाहुल्यता है। यहां साहू समाज का बड़ा साहू सदन है। जहां सामाजिक, सामूहिक व अन्य कार्यक्रम संपन्न होता है। लेकिन साहू सदन तक पहुंचने के लिए सडक़ नहीं होने से दिक्कत होती है। खासकर बरसात के दिनों में आवाजाही में परेशानी होती है। यहां लंबे समय से सीसी रोड की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने सीसी रोड निर्माण के लिए राशि की मांग की।
जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
राशि की घोषणा पर तेजराम साहू, वेदप्रकाश साहू, मनीष साहू, अनिल साहू, टीकम साहू, रमेश साहू, शारदा साहू, किशलाल साहू आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।