बलौदा बाजार

विस चुनाव को देख मुद्दाविहीन भाजपा बना रही नकारात्मक माहौल-सतीश
30-May-2023 6:18 PM
विस चुनाव को देख मुद्दाविहीन भाजपा  बना रही नकारात्मक माहौल-सतीश

कांग्रेसियों ने भाजपा के चलो गौठान का कड़ा विरोध जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 मई। निगम सदस्य सतीश अग्रवाल ने भाजपा के चलो गौठान अभियान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल सरकार गौठान व गौधन योजना शुरु कर किसानों व गौपालकों का सम्मान कर रही है, साथ ही रिपा योजना के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को अनेक प्रकार मिनी उद्योग के साधन मुहैया कराकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर विभिन्न  महिला समूहों के माध्यम से  स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है,  क्षेत्र के हजारों लोगों  के गोबर विक्रय कर रहे हैं और उनके खाते में गोबर की कीमत की राशि सीधे जमा हो रही है।

सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अनेक प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसके कारण गरीब किसान मजदूरों का आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, जिसमें मुख्य रूप से किसानों के कर्ज माफी, 2500 रुपये समर्थन मूल्य से धान खरीदी, अन्य उपज एवं वृक्षारोपण हेतु 10000 प्रति एकड़ अनुदान वनोपज की खरीदी भूमिहीन मजदूरों को राजीव नया योजना के माध्यम से अनुदान आदि कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर भूपेश बघेल सरकार ने जनता का भरोसा जीता है।

निगम सदस्य सतीश अग्रवाल ने कहा कि सामने विधानसभा चुनाव को देखते हुये भाजपा को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, इस कारण गौठान चलो अभियान के माध्यम से जनता के बीच व्यर्थ के नकारात्मक माहौल बना रही है इसी तारतम्य में विधायक शिवरतन शर्मा ने माडल गौठान के अंतर्गत चिन्हांकित ग्राम गौढ़ी पहुँचे थे, जहाँ पर राजनीतिक पैतरेबाजी के तहत उनके द्वारा लोगों के बीच  नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया गया, जिसकी जमीनी हकीकत जानने ग्राम गोढ़ी पहुंचने पर गाँव के महिला समूह की अध्यक्ष रजनी बाई निषाद ने भूपेश बघेल सरकार की गौठान योजना की प्रशंसा की।

रजनी ने कहा कि गौठान के माध्यम से हमें गांव में ही रोजगार मिल गया, हमारी आर्थिक स्थिति सुधरी है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं सहित गौठान व ग्रामीण  समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महत्वपूर्ण योजना बताया.  हमारे समूह को 3 वर्षों में 488000 रुपए वर्मी खाद सब्जी उत्पादन से प्राप्त हुआ वहीं ग्राम गोढ़ी के अन्य जय कृष्णा समूह, माही स्व सहायता समूह जय माँ संतोषी समूह जैसे दर्जनों समूह हैं जो भी अब गौठान में काम कर विकास की धारा में जुडऩा चाह रहे हैं उक्त गौठान 16 एकड़ में फैला हुआ है जो हरियाली व पेड़ पौधों से आच्छादित है व पानी की भी सुविधा है। एक बोर पंप की इन्हें और आवश्यकता है। मॉडल गौठान गोढ़ी एस पहुंचने पर महिला समूह अनेक लोग  मौजूद रहे।

निगम सदस्य सतीश अग्रवाल द्वारा माँडल गौठान गोढ़ी एस के जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुचे थे जहाँ विभिन्न महिला समूह के सदस्यों के साथ साथ पंच, सरपंच, सुरेन्द्र वैष्णव,सरपंच प्रतिनिधि, सचिव, धनेश ध्रुव  गौठान अध्यक्ष चोला राम सेन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हरिकिशन महिलांगे सहित भारी संख्या मे ग्रामीण जन मौजूद थे , वहीं सरपंच सुरेन्द्र वैष्णव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा माँडल गौठान का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया है, उसके अंतर्गत ही कार्य हो रहा है विपक्ष के द्वारा शासन के योजनाओं को लेकर व्यर्थ का माहौल बनाया जा रहा है, वहीं सतीश अग्रवाल ने कहा कि इस महिला समूह को गोठान केमाध्यम से अभी तक 4 लाख 88 हजार की आमदनी हुई है जो  भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा सोची समझी रणनीतियों के तहत नमकारात्मक माहौल बनाकर आम गरीब किसान मजदूरों महिला समूह को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहे है जो कि एक विधायक जिसे विधायक चित का होना चाहिए नकारात्मक बातें शोभा नहीं देती।

आदर्श ग्राम गुडेलिया में भी जाकर जाना जमीनी हकीकत

मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल ने  सुबह सुबह आदर्श ग्राम गुड़ेलिया का भी दौरा किया, जहाँ पर शासन के रिपा योजना के अंतर्गत तुलसी समूह के 40 से अधिक महिलाएं पेवर ब्लॉक का काम करते हुये देखे गये सरपंच लोकेश ध्रुव ने बताया कि ग्राम गुडेलिया मे  कुल बीस समूह है व हर समूह से 2 लोग इस कार्य में जुड़े हंै।

वहीं ग्राम गुड़ेलिया के नारी संगठन की अध्यक्ष पुष्पा यादव ने बताया कि शासन के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के महिला समूहों को मिल रहा है जिसके कारण गाँव मे ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है और हम आत्मनिर्भर होने कि दिशा मे तेजी से आगे बढ रहे है साथ ही ग्राम गुढेलिया शासन रिपा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की औद्योगिक मशीने भी उपलब्ध है जिसके कारण लोगों के लिये अनेक प्रकार रोजगार के साधन भी उपलब्ध भी हुये है और यह ग्राम अन्य गाँव को विकसित गाँव बनने हेतु प्रेरित कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news