सरगुजा
सेवानिवृति से पूर्व प्रधानपाठक को पीपीओ व जीपीओ दिया
30-May-2023 8:24 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,30 मई। विकासखण्ड सीतापुर अंतर्गत मा. शा.गुतुरमा विकासखण्ड सीतापुर में पदस्थ प्रधान पाठक शिवभरोस बेक एवं मा.शाला.बेनई में पदस्थ देवफल राम और मा. शाला हर्राटिकरा में पदस्थ कृष्णा राम को सेवानिवृति दिनांक 31 मई से पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर एवं लेखापाल दूधनाथ सिंह,राजकुमार पैंकरा, बीपीओ प्रेम गुप्ता के द्वारा पेंशन अदायगी आदेश पीपीओ एवं जीपीओ प्रदान कर सम्मानित किया गया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।