राजनांदगांव

कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी सड़क पेंचवर्क चालू करने कांग्रेस का 3 दिन का अल्टीमेटम
31-May-2023 11:46 AM
कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी सड़क पेंचवर्क चालू करने कांग्रेस का 3 दिन का अल्टीमेटम

जनता को सुविधा पहुंचाना मुख्य लक्ष्य-शाहिद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अति व्यस्ततम सड़क कुम्हालोरी सुरगी हल्दी कि जो दुर्दशा है। जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियों से उन्हें निजात दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शाहिद भाई के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, शेषनाथ आदि मंगलवार को कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपकर उक्त सड़क में 3 दिन में पेंचवर्क तत्काल चालू  करने का अल्टीमेटम दिया है। तीन दिन में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर जनहित के इस मुद्दे को लेकर लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि राजनांदगांव विधानसभा मे ंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान इस सड़क के निर्माण की मांग उठी थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण की घोषणा किए थे, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की सुनियोजित अकर्मण्यता के चलते उनके पास  सोमनी सुरगी अनुभाग के सड़कों के डब्लूबीएम/बीटी पेंचवर्क के लिए राशि होने पर कार्यादेश 18 नवंबर 2022 से 4 मार्च 2023 तक अवधि के लिए लगभग 80 लाख रुपए जारी किया गया था। उसके बाद भी उक्त मार्ग का पेंचवर्क नहीं कराया, ताकि सीएम की घोषणा की राशि से नया सड़क बनेगा, तो ये कार्य क्यों कराए। जिसके चलते जनता परेशान है। वर्कआर्डर की प्रति के साथ कलेक्टर को ज्ञापन दिए जाने पर विभागीय निष्क्रियता भी सामने आई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news