रायपुर
कैसे न हो ट्रैफिक जाम...
31-May-2023 2:57 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
यह कोई रेसिडेंशियल सोसायटी में खड़ी गाडिय़ों की कतार नहीं है। बल्कि शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में एक नहर पारा स्टेशन रोड की है। यह सडक़ मौदहापारा को स्टेशन रोड गुरूद्वारे को जोड़ती है। यहां के कारोबारी अपनी गाडिय़ां रोजाना इसी तरह से पार्क करते हैं। शायद नगर निगम ने 5-6 करोड़ खर्च कर यह सडक़ पार्किंग के लिए बनाई है। बड़े-बड़े रसुखदार कारोबारी हैं इसलिए ट्रैफिक पुलिस का क्रेन, अभियान यहां नहीं चलता। उसे तो दोपहिया, और ऑटो वाले चाहिए।