रायपुर
फिर होगा बड़ा खर्च..
31-May-2023 3:02 PM

तस्वीर /‘छत्तीसगढ़’
यह बस स्टॉप निगम ने या स्मार्ट सिटी कंपनी ने बनाया यह तो पता नहीं। बताया गया था कि आधूनिक बस स्टॉप हैं। दो दिन पहले शहर में चली 30-40 किमी रफ्तार की आंधी ने बड़े खर्च से बने इन स्टॉप के परखच्चे उड़ा दिए। तस्वीर अंबेडकर अस्पताल के सामने की।