दुर्ग

दुर्ग जिले की 2 विधानसभाओं की कोर कमेटी एवं मंडलों की कार्यसमिति की बैठक तय
31-May-2023 3:50 PM
दुर्ग जिले की 2 विधानसभाओं की कोर कमेटी एवं मंडलों की कार्यसमिति की बैठक तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देश अनुसार दुर्ग एवं अहिवारा विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक एवं दुर्ग जिला भाजपा संगठन के अंतर्गत आने वाले अहिवारा एवं दुर्ग शहर विधानसभा के मंडलों की बैठक 31 मई, 4 जून एवं 5 जून 2023 को संपन्न होगी।

उक्त बैठकों के संबंध में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दुर्ग और अहिवारा विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठकों में प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा जारी अपेक्षित सूची अनुसार तय पदाधिकारी शामिल होंगे, जिसमें मार्गदर्शन हेतु विषय प्रवर्तक के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी एवं दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे साथ ही अहिवारा विधानसभा कोर कमेटी में विधानसभा प्रभारी डॉ. रामकुमार साहू एवं दुर्ग विधानसभा कोर कमेटी में विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा अहिवारा विधानसभा अंतर्गत मंडल स्तरीय बैठकों में विषय प्रवर्तक के रूप में दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सम्मिलित होंगे साथ ही दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, विधानसभा प्रभारी डॉ. रामकुमार साहू उपस्थित रहेंगे।

अहिवारा विधानसभा की बैठकों हेतु तय समय सारणी अनुसार अहिवारा विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक 31 मई दिन बुधवार को मंगल भवन अहिवारा में 11 बजे हुई। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे से अहिवारा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगल भवन अहिवारा में एवं जेवरा सिरसा मंडल कार्यसमिति की बैठक दोपहर 3 बजे से यादव भवन, ग्राम ननक_ी में हुई।

इसी प्रकार दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक एवं दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी चार मंडलों की कार्यसमिति की बैठक 4 एवं 5 जून को रखी गई है। इन सभी बैठकों में विषय प्रवर्तक के रूप में दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के साथ जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news