राजनांदगांव

युवा आयोग अध्यक्ष ने जंगलेसर में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
31-May-2023 3:54 PM
युवा आयोग अध्यक्ष ने जंगलेसर में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

 निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जंगलेसर में लगभग एक करोड़ 37 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों की घोषणा मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उन्होंने निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। 

मंगलवार सुबह युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ग्राम जंगलेसर पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणा पर एक करोड़ 10 लाख 60 हजार की लागत से डामर सडक़ व मुक्तिधाम पहुंच मार्ग, 20 लाख की लागत से चंद्राकर भवन सहित अन्य मदों से स्वीकृत 3 लाख की लागत के सीसी रोड निर्माण, 2 लाख की लागत से बोरिंग उत्खनन, एक लाख की लागत से नाला निर्माण और 50 हजार की लागत से होने वाले पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।

ग्रामीणों की मांग पर युवा आयेग अध्यक्ष ने सडक़ और चंद्राकर भवन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अनुशंसा की थी, जिस पर उन्होंने इसके लिए स्वीकृति की थी। प्रशासकीय व वित्त स्वीकृति मिलने के बाद अब यह कार्य शुरू होने जा रहा है। इन विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में हर्ष है।

भूमिपूजन के दौरान मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में हर इलाके में खुशहाली और विकास की बयार है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने में उन्होंने कोई देरी नहीं की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई उनकी घोषणा अब क्रियान्वित हो रही है। ग्रामीणों को इन विकास कार्यों से बड़ा लाभ मिलेगा। जंगलेसर में लगभग एक करेाड़ 37 लाख के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी गई है, जो कि कांग्रेस सरकार में विकास के नए आयाम का प्रमाण है।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, विरेंद्र चंद्राकर, सरपंच चेतन लाल चंद्राकर, अमित कुशवाहा, बाबूलाल चंद्राकर, समाज अध्यक्ष कैलाश चंद्राकर, माधो प्रसाद चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, शत्रुघन चंद्राकर, चम्पा चंद्राकर, उपसरपंच प्रवीण चंद्राकर, रामआसरा चंद्राकर, लखन चंद्राकर, रामेश्वर, गणेश, इंदल, लोकेश, सोहन, आकाश, बिट्टू, पारस, पुनाराम, शेषनारायण, पंच टहल साहू, भुनेश्वर सेन, चाकेश साहू, लोकेश, जयप्रकाश साहू, डोमन कोतवाल, भरत चंद्राकर, लच्छुराम चंद्राकर सहित अन्य नागरिकगण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news