राजनांदगांव

मोदी के 9 साल स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर - मोंटी
31-May-2023 3:55 PM
मोदी के 9 साल स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर - मोंटी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी ने अपनी बात रखते कहा कि 2014 में 9 साल पूर्व नरेंद्र मोदी के रूप में भारत को एक मजबूत और स्वर्णिम भारत की और अग्रसर करने वाला नेता मिला। भारतीय जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को केंद्र बिंदु में रखकर महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करने शौचालय निर्माण, आम जनमानस के मन में स्वछता के प्रति भाव जगाया। मिशन क्लीन सिटी घर-घर कचरा संग्रहण आदि कार्य की शुरूआत देशभर में शुरू करवाई। 

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब एवं मध्य वर्गीय लोगों को प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्की छत मुहैया करवाई। जन-धन योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाए, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को चूल्हे से निजात दिलाकर रसोई गैस उपलब्ध करवाई। आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को 5 लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान स्वास्थ कार्ड उपलब्ध करवाए, कोरोना काल में एक महामारी जिसकी चपेट में समूचा विश्व आ गया था, वैक्सीन का निर्माण कर अपने देश के लोगों के साथ-साथ समूचे विश्व के लिए सुरक्षा कवच बनाया। जिससे भारत का मान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ा। 

विदेशी निर्यात को कम करने एवं आत्मनिर्भर भारत की और कदम बढ़ाते स्वदेशी एवं मेक इन इंडिया के अंतर्गत रक्षा क्षेत्र, विमानन, ऑटो मोबाइल, सोलर एनर्जी, जैव प्रद्योगिकी, रसायन, आईटीबीपी एम, तेल एवं गैस, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, फार्मास्युटीकल, अंतरिक्ष आदि ऐसे क्षेत्र है। जिसमे भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ी है और जिससे भारत इन क्षेत्रों में आयातक की भी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी के इन 9 साल में भारत कूटनीतिक रूप से भी बहुत आगे बढ़ा है, जहां विश्व मंच में भारत को नेतृत्व करने वाले परिपक्व देश के रूप में पहचान मिली। जिसका उदहारण जी-20 देशों के नेतृत्व करता के रूप में भारत की मेजबानी है। वहीं भारत की और कुदृष्टि रखने वाले देशों को भी इसका करारा जवाब देने में सक्षमता दिखाई। धारा 370, 35-ए को हटाकर जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान को मजबूती प्रदान की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल के कार्यकाल में भारत हर क्षेत्र में अग्रणी रहा एवं विश्व के मानचित्र में तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा। मोदी ने आने वाले 25 साल में भारत को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए कटिबधता भी दिखाई। भारतीय जनमानस उनकी 9 साल की अनगिनत उपलब्धियों से उनके प्रति कृतज्ञ महसूस कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news