राजनांदगांव

पुनर्वास केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
31-May-2023 3:56 PM
पुनर्वास केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
क्षेत्रीय दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र राजनांदगांव में 30 मई को विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाईन स्तर का संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीवी रामकुमार निदेशक एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद और स्मिता महोबिया निदेशक प्रभारी सीआरसी राजनांदगांव शामिल थी। 

कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार विशेष शिक्षक सह मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर ने किया। डॉ. प्रदीप ढोले एसोसिएट प्रोफेसर पीएमआर विभाग एआईएमएस हैदराबाद से एमएस दिवस पर विभिन्न समस्या, लक्षण, इलाज, पुनर्वास, प्रबंधन इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही दूसरी कड़ी में डॉ. कोक सिंह उचारिया फिििसयोथेरपिस्ट जिला चिकित्सालय शिवपुरी मध्यप्रदेश से हिन्दी में व्याख्यान कर रहे थे। साथ ही एमएस के विभिन्न पहलुओं को बताया गया कि किस तरह विभिन्न थेरेपी के माध्यम से इलाज किया जा सकता है। कार्यक्रम में कुल प्रतिभागियों की संख्या 48 रही, जिसमें प्रोफेशनल और प्रशिक्षु, विशेष अध्यापक समेत अन्य लोग शामिल थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news