दुर्ग
आकर्षक लाइटिंग, सौंदर्यीकरण तथा फाउंटेन से लेकर होगा सब कुछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 मई। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत सेक्टर 9 अस्पताल के समीप स्थित मानव सेवा परिसर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने मंगलवार को भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। कार्य प्रारंभ होते ही मानव सेवा परिसर स्थित तालाब की गंदगी को निकाल कर तालाब की संपूर्ण सफाई की जाएगी, जिसके चलते स्वच्छ तालाब का आनंद लोग उठा पाएंगे। तालाब परिसर में लैंडस्कैपिंग का कार्य किया जाएगा और म्यूरल आर्ट के माध्यम से आकर्षक कलाकृति बिखेरी जाएगी।
तालाब में चबूतरा का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लोग बैठकर परिवार के साथ लुफ्त उठा पाएंगे। इसके साथ ही भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। आकर्षक रंग, रोगन के माध्यम से परिसर को सुंदर बनाया जाएगा। चलने के लिए पाथवे होगा और पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था होगी इसके लिए इलेक्ट्रिक पोल के माध्यम से रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। बैठने के लिए स्टील बेंच की व्यवस्था भी होगी तथा तालाब में फाउंटेन भी लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के घोषणा के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में लगभग 80.39 लाख की लागत से सेक्टर 9 अस्पताल के समीप स्थित मानव सेवा परिसर के तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि सेक्टर 9 के समीप स्थित मानव सेवा परिसर में काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन भी मानव सेवा परिसर का रुख करते हैं। ऐसे में तालाब का सौंदर्यीकरण हो जाने से यहां आने वाले सभी को अच्छा वातावरण मिल पाएगा। भूमि पूजन के दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, स्थानीय पार्षद कोमल दास टंडन, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, सहायक अभियंता वसीम खान, उप अभियंता नितेश मेश्राम आदि मौजूद रहे।